कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन और 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान टीम को एक आखिरी चेतावनी दी है। इसके मुताबिक अगर अब कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ तो दौरा कैंसिल करके सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेज दिया जाएगा। न्यूजीलैंड सरकार की इस वॉर्निंग पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की है।
अपने यू-ट्यूब वीडियो में शोएब अख्तर न्यूजीलैंड टीम की इस वॉर्निंग पर काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम कोई क्लब की टीम नहीं है, जिसके साथ आप ऐसा कर देंगे।
शोएब अख्तर ने कहा "मैं न्यूजीलैंड बोर्ड को एक मैसेज देना चाहता हूं कि ये कोई क्लब टीम नहीं है, ये पाकिस्तान की नेशनल टीम है। हमें आपकी जरुरत नहीं है। हमारा क्रिकेट खत्म नहीं हुआ है और हमें पैसों की इतनी जरुरत नहीं है। ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के पैसे आपको मिलेंगे। इसलिए आपको हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए कि इस मुश्किल समय में हमने वहां का दौरा करने का फैसला किया"।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए
पाकिस्तान टीम को मिली थी न्यूजीलैंड की तरफ से चेतावनी
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा था कि हमें फाइनल वॉर्निंग दे दी गई है। व्हाट्सएप्प ऑडियो मैसेज में वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने आखिरी वॉर्निंग दे दी है।
उन्होंने कहा " ने न्यूजीलैंड सरकार से बात की है और उन्होंने हमें बताया कि 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। इसको लेकर वो काफी सख्त हैं और उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दे दी है। हम समझते हैं कि ये आपके लिए काफी मुश्किल समय है, क्योंकि इंग्लैंड में भी आपको इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ा था। लेकिन ये एक देश के सम्मान और विश्वसनीयता का मामला है। 14 दिन क्वांरटीन का कड़ाई से पालन कीजिए और इसके बाद आप रेस्टोरेंट जा सकेंगे और आराम से घूम सकेंगे। उन्होंने हमें साफ तौर पर बता दिया है कि अगर हमने एक और गलती की तो हमें घर भेज दिया जाएगा।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका दिए जाने की जरुरत है