एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के 36 रन पर आउट होने के बाद क्रिकेट दिग्गजों की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्थिव पटेल ने कहा है कि 36 रन पर आउट होने के बाद आप कोई भी बहाना नहीं बना सकते हैं।
मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा "स्कोरलाइन 36/9 था और इसके बाद आप अपने बचाव में कुछ नहीं कह सकते हैं। यहां तक कि मुझे भी नहीं पता है कि इस स्कोरकार्ड का एनालिसिस कैसे किया जाए या फिर इस बारे में कैसे बात की जाए।"
पार्थिव पटेल ने आगे कहा " भारत ने पहली पारी में अच्छी बैटिंग की। एक मुश्किल विकेट पर 250 रन बनाना अच्छा प्रयास था। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन 36 रन पर आउट होने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। 36 रनों के स्कोर को आप किस तरह जस्टिफाई कर पाएंगे ?"
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा "विराट कोहली, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे सभी बड़े स्टेज पर खेल चुके हैं। आप इस चीज को कभी नहीं बता पाएंगे कि आप 36 रन पर ऑल आउट हो गए थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि विरोधी टीम कौन है आप इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाएंगे। भले ही आप हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस का सामना कर रहे हों लेकिन किसीको तो आगे बढ़कर पार्टनरशिप करनी थी।"
भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से मिली हार
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना पाई। ये भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1974 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के 3 सबसे कम स्कोर