AUS vs IND - एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 36 रन पर आउट होने को लेकर राशिद लतीफ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के 36 रनों पर आउट होने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राशिद लतीफ के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हालांकि राशिद लतीफ ने ये भी कहा कि कभी-कभी ऐसा दिन भी आता है जब गेंदबाज एकदम सही लाइन पर गेंदबाजी करता है और उनके पक्ष में सारी चीजें होती चली जाती हैं और बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक राशिद लतीफ ने कहा "ये चीजें होती रहती हैं। कभी - कभी ऐसा दिन भी आता है जब गेंदबाद एकदम सही जगह पर गेंदबाजी करता है और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे फील्डर के हाथ में चली जाती है। मेरे हिसाब से भारतीय बैटिंग इसलिए लड़खड़ाई क्योंकि बल्लेबाज अटैक करने के इरादे से मैदान में उतरे थे।"

ये भी पढ़ें: बड़ी उम्र में डेब्यू करके क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले 3 खिलाड़ी

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा "पिच काफी चेंज हो गई और मेरे हिसाब से पहले दो दिनों तक इस पर अनियमित बाउंस था और थोड़ी स्लो भी थी। इसके बाद पिच थोड़ी हार्ड हो गई और गेंद काफी अच्छी तरह से स्किड होने लगी। यही वजह रही कि सारे किनारे लगकर सीधे फील्डर के हाथ में गए।"

राशिद लतीफ ने विराट कोहली की बैटिंग को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

राशिद लतीफ ने आगे विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा "पहली पारी में विराट कोहली ने काफी समझदारी भरी बैटिंग की थी। लेकिन दूसरी पारी में जब एक छोर से विकेट गिर रहे थे तब उन्होंने रन बनाना चाहा और इसी वजह से बाहर जा रही गेंद का पीछा किया। 36 रनों पर आउट होना विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।"

ये भी पढ़ें: 3 महान क्रिकेटर जिन्होंने नाटकीय अंदाज में की थी भारतीय टीम में वापसी

Quick Links

Edited by Nitesh