AUS vs IND - दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

Nitesh
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिजियो ने उन्हें पूरी तरह फिट बताया, जिसके बाद अब उनके ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की पूरी संभावना है। रोहित शर्मा 19 नवंबर से ही एनसीए में थे और शुक्रवार को उनका फिटनेस टेस्ट था।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया " रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और आगे उनको लेकर बीसीसीआई और चयन समिति फैसला लेगी।"

बीसीसीआई ने इससे पहले बता दिया था कि 12 दिसंबर को अगर रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएंगे। आईपीएल में हैम्सट्रिंग इंजरी के कारण वो पूरे दौरे से बाहर हो गए थे लेकिन अब वो फिट हैं।

ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच किया ओवल में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट रिकॉर्ड टाइम में बिके

बीसीसीआई ने 9 नवंबर को जारी एक रिलीज में कहा था "बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा के फिटनेस पर नजर बनाए हुए है और इस बारे में ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बता दिया गया है। उन्हें वनडे और टी20 से आराम देने का फैसला किया गया है, ताकि वो पूरी तरह से अपनी फिटनेस पर काम कर सकें। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम में जरुर शामिल किया गया है।"

टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा का भारतीय टीम में होना जरुरी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस इंडिया लौट जाएंगे, ऐसे में रोहित शर्मा का टीम में होना काफी जरुरी हो जाता है। उनके होने से विपक्षी टीम पर मानसिक दबाव भी रहता है। उनका फिट होना भारत के लिए राहत की खबर है।

ये भी पढ़ें: NZ vs WI, दूसरा टेस्ट - पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 294/6, हेनरी निकोल्स ने जड़ा शतक

Quick Links