वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। कीवी टीम ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिया है। हेनरी निकोल्स ने शानदार शतक जड़ा और अभी भी नाबाद हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय हेनरी निकोल्स 117 और काइले जैमिसन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। महज 78 रन तक 3 विकेट चटकाकर कैरेबियाई गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया। इस मुकाबले में नियमित कप्तान केन विलियमस नहीं खेल रहे हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम के पास है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 27 रनों की पारी खेली। टॉम ब्लंडेल ने 14 रन बनाए। रॉस टेलर भी सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने।हेनरी निकोल्स ने खेली बेहतरीन शतकीय पारी3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद हेनरी निकोल्स और विल यंग ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 70 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। विल यंग 43 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद बीजे वाटलिंग ने भी 30 रनों की पारी खेलकर हेनरी निकोल्स का अच्छा साथ दिया। इसके बाद डैरिल मिचेल ने भी 42 रनों की पारी खेली और निकोल्स दूसरे छोर पर टिके रहे। वो अभी तक 207 गेंद पर 117 रन बना चुके हैं।ये भी पढ़ें: AUS vs IND - भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए शेन वॉर्न ने चुनी अपनी ऑस्ट्रेलिया इलेवनHenry has a hundred! His third in Tests at the @BasinReserve (6th overall) and the 100th century in Tests overall at the ground. 179 balls to reach the milestone. Daryl Mitchell with him on 41* LIVE scoring | https://t.co/U1gjQi2nOf #NZvWI pic.twitter.com/QX1KaWjljf— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 11, 2020वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैब्रियल ने अभी तक 3 विकेट चटकाए हैं, जबकि चेमार होल्डर को 2 विकेट मिले हैं। कैरेबियाई टीम चाहेगी कि वो खेल के दूसरे दिन कीवी टीम को जल्द से जल्द समेटे। जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड जितना हो सके उतना बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरन्यूजीलैंड - 294/6 (हेनरी निकोल्स 117*, विल यंग 43, शैनन गैब्रियल 3/57) Henry Nicholls shines on the opening day of the Wellington Test with an unbeaten century 👏For West Indies, Shannon Gabriel finishes the day with three wickets.#NZvWI scorecard 👉 https://t.co/lhMysPsQlx pic.twitter.com/JvOAjP7b4p— ICC (@ICC) December 11, 2020ये भी पढ़ें: आधुनिक क्रिकेट के 4 बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाज