ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पैट कमिंस को आराम दिया है। कंगारू टीम सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है और इसी वजह से उन्होंने पैट कमिंस को तीसरे वनडे में नहीं खिलाया और उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया। हालांकि पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने इसकी आलोचना की है।
दरअसल पैट कमिंस आईपीएल का एक लंबा सीजन खेलकर आ रहे थे। वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रमुख हिस्सा थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें थोड़ा रेस्ट देना चाहती थी। हालांकि शेन वॉर्न इस फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आईपीएल ज्यादा अहम है या फिर अपने देश के लिए खेलना ज्यादा जरुरी है।
फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान शेन वॉर्न ने कहा "पैट कमिंस रेस्ट कर रहे हैं और इससे मैं निराश हूं। मुझे पता है कि ये समर सीजन काफी बड़ा है और कई सारे मुकाबले इस दौरान होने वाले हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सिर्फ 2 ही मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाए। उन्हें रेस्ट क्यों दिया गया है ? क्योंकि उन्होंने आईपीएल में खेला था ? इसका मतलब ये है कि उन्हें आईपीएल में जाकर सारे मैच खेलने की इजाजत है और फिर उन्हें रेस्ट दिया जाएगा क्योंकि वो आईपीएल खेलकर आ रहे हैं"।
ये भी पढ़ें: ड्वेन स्मिथ ने अपने भाई केमार स्मिथ के खिलाफ 6 गेंद पर जड़े 6 लगातार छक्के
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना आईपीएल से ज्यादा जरुरी है - शेन वॉर्न
शेन वॉर्न ने आगे कहा "ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना आईपीएल से ज्यादा जरुरी है। इसलिए मैं ये कहुंगा कि आप खुद चुनिए कि आपको क्या करना है। या तो आप आईपीएल में नहीं खेलिए नहीं तो फिर आप इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले नहीं मिस कर सकते हैं क्योंकि आपने आईपीएल खेला है और आपको ब्रेक चाहिए।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे के लिए टीम में कई बदलाव किए। वहीं भारतीय टीम में भी 4 बदलाव किए गए।