ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Shrama) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खेलने को लेकर संशय की स्थिति अभी बरकरार है। ये दोनों खिलाड़ी अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं, जबकि 17 दिसंबर से ही टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व बैट्समैन के तौर पर शामिल कर सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छबी खबर के मुताबिक श्रेयस अय्यर से टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा जा सकता है। जब चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज की टीम का ऐलान किया था तब विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया था। कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर वापस इंडिया लौट आएंगे और उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे मैचों में कप्तानी करेंगे।
वनडे और टी20 के बाद श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में रोका जा सकता है
विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा उनकी जगह लेने वाले थे लेकिन अभी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,
रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के अलावा किसी नए खिलाड़ी को नहीं बुलाया जाएगा। यही वजह थी कि चयनकर्ताओं ने इतनी बड़ी टीम का चयन किया था। अगर जरुरत पड़ी तो फिर श्रेयस अय्यर को रुकने के लिए कहा जा सकता है। अभी के हिसाब से लिमिटेड ओवर्स के सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले वापस लौट जाएंगे लेकिन श्रेयस अय्यर को रुकने के लिए कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां
आपको बता दें इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अगर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है तो फिर इन्हें अगले 3-4 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इनका खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा।
रोहित शर्मा और इशांत शर्मा दोनों इस वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये दोनों प्लेयर ऑस्ट्रेलिया कब पहुंचेंगे।