AUS vs IND - "विराट कोहली की कप्तानी में टी नटराजन वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा सौरव गांगुली की कप्तानी में जहीर खान ने किया था"

Nitesh
टी नटराजन
टी नटराजन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी करसन घावरी ने तेज गेंदबाज टी नटराजन की तुलना पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान से की है। करसन घावरी के मुताबिक जिस तरह का प्रदर्शन जहीर खान ने सौरव गांगुली की कप्तानी में किया था, वैसा ही प्रदर्शन विराट कोहली की कप्तानी में टी नटराजन कर सकते हैं। करसन घावरी के मुताबिक टी नटराजन को सही तरीके से हैंडल किए जाने की जरुरत है। आपको बता दें कि टी नटराजन और जहीर खान दोनों ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में करसन घावरी ने टी नटराजन की काफी तारीफ की। उन्होंने जहीर खान और टी नटराजन की बेहतरीन तरीके से तुलना की।

करसन घावरी ने कहा "जिस तरह का बेहतरीन प्रदर्शन जहीर खान ने सौरव गांगुली की कप्तानी में किया था, वैसा ही प्रदर्शन विराट कोहली की कप्तानी में टी नटराजन भी कर सकते हैं। कोहली एक जबरदस्त लीडर हैं और मुझे उम्मीद है कि वो टी नटराजन को मोटिवेट करेंगे और उन्हें काफी कुछ सिखाएंगे। जैसे-जैसे वो मुकाबले खेलते जाएंगे और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे तो फिर वो लंबे समय तक भारत के लिए खेलेंगे। वो भारत के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

आपको बता दें कि अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी नटराजन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में भारतीय टीम को सफलता दिलाई और इससे पहले के दोनों मैचों में भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी।

उनकी गेंदबाजी को लेकर भारत के और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल में लगातार बेहतरीन यॉर्कर गेंदे डाली थीं। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार वापसी की और इससे उनके कैरेक्टेर का पता चलता है। हमें उन जैसे प्लेयरों की जरुरत है जो वापसी की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें: ड्वेन स्मिथ ने अपने भाई केमार स्मिथ के खिलाफ 6 गेंद पर जड़े 6 लगातार छक्के

Quick Links