भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा वनडे के दौरान इतिहास रच दिया। इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए और इसके साथ ही वो वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कप्तान विराट कोहली ने ये कीर्तिमान तीसरे वनडे के दौरान 12वें ओवर में बनाया। सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए। विराट कोहली ने सिर्फ 242 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए। वहीं अन्य बल्लेबाजों की अगर बात करें तो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियों में ये कारनामा किया था। जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 336 और श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या ने 379 पारियों में 12 हजार वनडे रन बनाए थे।
उनके 12 हजार वनडे रन पूरे करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
विराट कोहली के सबसे तेज 12 हजार वनडे रन पूरे करने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: डेविड मलान की जबरदस्त पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 3-0 से जीती सीरीज
Published 02 Dec 2020, 12:20 IST