T20 World Cup 2022 के सुपर 12 के 19वें मैच में ग्रुप 1 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना आयरलैंड (AUS vs IRE) के खिलाफ ब्रिस्बेन में है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें मौजूद हैं। इसमें से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने श्रीलंका को हराकर वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था और इसी वजह से सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का जीतना जरूरी है।
दूसरी तरफ पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अगले मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान के खिलाफ आयरलैंड का मैच रद्द हुआ था। इस मैच में आयरिश टीम एक और बड़े उलटफेर के इरादे से उतरेगी।
AUS vs IRE के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Australia
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Ireland
एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), लोरकान टकर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, कर्टिस कैम्फर, मार्क अडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी
मैच डिटेल
मैच - Australia vs Ireland, सुपर 12, ग्रुप 1, 31वां मैच
तारीख - 31 अक्टूबर 2022, 1.30 PM IST
स्थान - गाबा, ब्रिस्बेन
पिच रिपोर्ट
गाबा में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। यहाँ शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं दूसरी पारी में स्पिनर भी मैच का रुख बदल सकते हैं।
AUS vs IRE के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: लोरकान टकर, एंड्रू बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, जोशुआ लिटिल
कप्तान - मार्कस स्टोइनिस, उपकप्तान - जोश हेजलवुड
Fantasy Suggestion #2: लोरकान टकर, एंड्रू बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, गैरेथ डेलानी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, मार्क अडेयर
कप्तान - डेविड वॉर्नर, उपकप्तान - ग्लेन मैक्सवेल