पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान...युवा तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four

पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस मुकाबले के लिए युवा तेज गेंदबाज लान्स मॉरिस को भी टीम में शामिल किया गया है। मॉरिस इंजरी की वजह से एशेज सीरीज में नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वो पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। डोमेस्टिक क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में 11 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में इसके अलावा और कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। एशेज सीरीज में जो टीम खेली थी, उसके प्लेइंग इलेवन के 10 खिलाड़ी इस मैच के लिए भी चुने गए हैं। इंजरी के बाद नाथन लियोन की भी वापसी हुई है। उन्होंने टोड मर्फी को रिप्लेस किया है। इसके अलावा एलेक्स कैरी को भी विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन भी टीम का हिस्सा हैं।

खराब फॉर्म के बावजूद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले कहा था कि वो नए साल के मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे। उनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है।

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और पहला मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है।

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।

पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

चार दिवसीय मैच - पीएम XI बनाम पाकिस्तान, 6-9 दिसंबर, कैनबरा

पहला टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 14-18 दिसंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

तीसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 3-7 जनवरी, सिडनी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now