ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया टेस्ट मैच महज दो दिन में ही खत्म हो गया। इसके बाद इसकी पिच को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने इस पिच पर सवाल उठाए और अब ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गाबा की पिच को खराब रेटिंग दी जा सकती है।
गाबा की पिच घास से भरी हुई थी। गेंद में अनियमित उछाल देखा गया। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इसे खेलना काफी मुश्किल था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 152 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया 218 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट अपने नाम किये। दक्षिण अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 99 रन बनाकर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 35 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस तरह से ये टेस्ट मुकाबला महज दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया।
इस पिच को खराब रेटिंग मिलेगी - रिकी पोंटिंग
1931 के बाद ऑस्ट्रेलिया में ये सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ। पूरे मैच में केवल 143.4 ओवर ही डाले जा सके और इस दौरान 34 विकेट गिरे। रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद कहा कि पिच पर इतनी घास नहीं होनी चाहिए थी। चैनल सेवन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैंने इतनी ग्रीन पिच नहीं देखी थी। मैथ्यू हेडन ने यहां पर मुझसे ज्यादा बार खेला है और उन्होंने भी इतनी ग्रीन पिच नहीं देखी थी। जस्टिन लैंगर ने भी यही बात कही। पहले दिन पिच में थोड़ी बहुत नमी थी। गाबा से शायद यही उम्मीद रहती है। हालांकि जो सीम मूवमेंट मिला उससे हम हैरान हैं। मेरे हिसाब से इस पिच को खराब रेटिंग मिलेगी।