भारतीय टीम को टेस्ट मैच में मिली हार, धाकड़ बल्लेबाज की बेहतरीन पारी गई बेकार

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

IND A vs AUS A 1st Unofficial Test Report: मैकाय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट को मेजबानों ने 7 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 225 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज टारगेट को डिफेंड करने में नाकाम साबित हुए।

रुतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी पहली पारी में हुई फ्लॉप

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। पहले खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ ईशान किशन और नितीश रेड्डी जैसे स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। आलम ये रहा था कि पूरी टीम महज 107 रन पर ढेर हो गई थी। ब्रेंडन डोगेट ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 195 रन बनाकर 88 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थी।

दूसरी पारी में साई सुदर्शन ने जड़ा शतक

दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से कुछ बल्लेबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने डटकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना किया और 200 गेंदों में 103 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी की और 199 गेंदों में 88 रन बनाने में सफल रहे। इन दोनों को टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया था। ईशान किशन के बल्ले से 32 रन और रेड्डी ने 17 रन बनाए थे। इस तरह मेहमान टीम विकेट खोकर 312 रन बनाने में कामयाब रही थी।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रन का टारगेट मिला था और भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें गेंदबाजों पर टिकी थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मेन इन ब्लू को कोई भी मौका नहीं दिया। कप्तान नाथन मैकस्वीनी और ब्यू वेबस्टर की जोड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और आखिर तक नाबाद रहे। मैकस्वीनी ने 88 रन और वेबस्टर ने 61 रन बनाए। इन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल किया। भारत की ओर से मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुथार 1-1 विकेट ले पाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications