भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे और 4 दिवसीय टीम का हुआ ऐलान

अगले महीने होने वाले भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की 4 दिवसीय और वनडे टीम का ऐलान हो गया है। वनडे टीम की कप्तानी ट्रैविस हेड करेंगे तो वहीं 4 दिवसीय मैचों के लिए कप्तानी का जिम्मा मिचेल मार्श को सौंपा गया है। नेशनल टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय और 4 दिवसीय मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। अगले महीने 17 अगस्त से 4 देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसमें इंडिया ए और इंडिया बी के अलावा दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन विशाखापट्टनम में होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनजमेंट अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले अपने खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी और जो भी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे दुबई में होने वाली सीरीज का टिकट मिल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई ए टीम अपना पहला मैच 17 अगस्त को इंडिया ए के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा उन्हें 19 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका ए, 21 अगस्त को इंडिया बी, 23 अगस्त को इंडिया ए, 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका ए और 27 अगस्त को इंडिया बी से मैच खेलना है। 4 दिवसीय सीरीज का पहला मैच 2-5 सितंबर और दूसरा मैच 8-11 सितंबर तक खेला जाएगा। दोनों मैच विशाखापट्टनम में आयोजित होंगे। आपको बता दें इंडिया ए और इंडिया बी की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ए की दोनों टीम इस प्रकार हैं: वनडे टीम ट्रैविस हेड (कप्तान), एलेक्स कैरी (उपकप्तान), एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैब्सचेज्न, माइकल नीसर, जोएल पेरिस, मैट रेनशॉ, झे रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मिच स्विपसन, क्रिस ट्रिमेन और जैक विल्डरमथ 4 दिवसीय टीम मिचेल मार्श (कप्तान), एलेक्स कैरी (उपकप्तान), एश्टन एगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रैविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, माइकल नीसर, जोएल पेरिस, कर्टिस पैटर्सन, मैट रेनशॉ, मिच स्विपसन और क्रिस ट्रिमेन