भारत के खिलाफ मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का किया ऐलान, 19 वर्षीय ओपनर को मिली जगह 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया ए के स्क्वाड में चुना गया है

Australia A squad for India A: ऑस्ट्रेलिया को नवंबर-दिसंबर में भारत की मेजबानी करनी है और दोनों टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। हालांकि, इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ए को भी अपनी सरजमीं पर भारत ए के खिलाफ खेलना है और ये दोनों टीम दो चार दिवसीय मुकाबलों में एक-दूसरे से टक्कर लेंगी। इन मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है, जिसकी कप्तानी नाथन मैकस्वीनी करते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया ए ने स्क्वाड में 17 खिलाड़ियों को चुना है जिसमें कुछ ऐसे प्लेयर भी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट भी खेल चुके हैं। मैकाय में पहला चार दिवसीय मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा चार दिवसीय मैच एमसीजी में सात से 10 नवंबर तक चलेगा।

Ad

सैम कोन्स्टास को मिला मौका

घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 19 वर्षीय सैम कोन्स्टास को ऑस्ट्रेलिया ए के स्क्वाड में जगह मिली है और उनके पास सीनियर टीम में उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार बनने के लिए दावेदारी पेश करने का मौका होगा। कोन्स्टास ने अपनी पिछली तीन पारियों में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया, जिसमें शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दो शतक भी रहे। वह 1993 में 18 वर्षीय रिकी पोंटिंग के बाद शील्ड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले टीनेजर खिलाड़ी बन गए। कोनस्टास ने पहली पारी में 152 रन बनाए, जबकि दूसरी में उनके बल्ले से 105 रन आए।

कई प्रमुख चेहरों को भी मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ए के स्क्वाड में मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट भी शामिल हैं लेकिन मैट रेनशॉ को नहीं चुना गया है। ऑलरांडर ब्यू वेब्स्टर को भी स्क्वाड में रखा गया है, जो कैमरन ग्रीन के बाहर होने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर और टॉड मर्फी को भी जगह मिली है।

भारत ए खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वाड इस प्रकार है:

नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोन्स्टास, नाथन मैकएंड्रू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, जिमी पियर्सन, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications