भारतीय बल्लेबाजों ने पिंक बॉल अभ्यास मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी मेंभारत ने 4 विकेट पर 386 रन बनाए। भारत के पास अब कुल 472 रनों की बढ़त हो गई है। भारतीय टीम के लिए खेल समाप्ति तक ऋषभ पन्त नाबाद 103 और हनुमा विहारी नाबाद 104 रन बनाकर खेल रहे थे।
दिन की शुरुआत में भारतीय टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ (3) के रूप में लगा। इसके बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने 61 और गिल ने 65 रनों की पारियां खेली। कुल स्कोर 161/3 से आगे खेलते हुए हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन रहाणे बेहतरीन टच में नजर आने के बाद 38 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मैच में ऋषभ पन्त ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऋषभ पन्त ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर न केवल अविजित शतकीय साझेदारी निभाई बल्कि ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ दौड़ लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
पन्त के साथ हनुमा विहारी ने भी अपने स्वाभाविक अंदाज में खेलते हुए शतक जड़ा। पन्त ने पहले तेज अर्धशतकीय पारी खेली और बाद में दिन का खेल समाप्त होने के फाइनल ओवर में 22 रन जड़ते हुए शतक पूरा कर दिया। ऋषभ पन्त ने 73 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके जड़े। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 386 रन बनाए और कुल 472 रन की बढ़त भी उनके पास हो गई है। तीन दिवसीय इस मैच का अब एक दिन और बचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मार्क स्टेकेटी ने सबसे ज्यादा दो विकेट प्राप्त किये। जैक विल्डरमथ और स्वेप्सन ने 1-1 विकेट चटकाए।