भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम में दो दिग्गजों की वापसी हुई है। इंजरी से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया गया है। पैट कमिंस इस टीम के कप्तान होंगे। जबकि मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों को भी वनडे टीम में जगह मिली है।
ग्लेन मैक्सवेल की लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो रही है। पिछले साल मैक्सवेल एक बर्थडे पार्टी के लिए मेलबर्न में थे और इसी दौरान वो गिर पड़े थे और उनकी टांग टूट गई थी। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और बिग बैश लीग से बाहर होना पड़ा और भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट से भी वो बाहर हो गए थे।
हाल ही में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान उन्होंने वापसी की थी लेकिन उनके हाथ में एक बार फिर चोट लग गई थी। हालांकि ये चोट उतनी गहरी नहीं थी और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर भारत के खिलाफ सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल को मौका मिलेगा और वो 'स्टार्टर' होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
वर्ल्ड कप में अभी सात महीने बाकी हैं और भारत में ये मुकाबले हमारी तैयारियों के लिए काफी अहम हैं। ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और झाय रिचर्डसन हमारे अहम खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप में भी ये खेलते हुए दिख सकते हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा।