पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई है। डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सुरक्षा कारणों से ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्लेयर पाकिस्तान टूर से अपना नाम वापस ले लें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एश्टन एगर को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला सितंबर 2017 में खेला था और अब उनकी वापसी हो रही है। नाथन लियोन और मिचेल स्वेपसन के बाद वो टीम में तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। उपमहाद्वीप के कंडीशंस को देखते हुए कंगारू टीम में 3 स्पिनरों का चयन किया गया है।
ओपनर मार्कस हैरिस जो होबार्ट टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंजरी के बाद जोश हेजलवुड की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वो चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। झाय रिचर्डसन को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रेस्ट दिया गया है। मिचेल मार्श के तौर पर टीम में एक ऑलराउंडर को जोड़ा गया है, जबकि जोश इंग्लिश टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद एंड्रयू मैकडोनाल्ड को अंतरिम कोच बनाया गया है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 4 मार्च से खेला जाएगा। इस टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस प्रकार है।
पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा , मिचेल मार्श, माइकल नेसर और मिचेल स्वेपसन