ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि कैमरन ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है और मिचेल मार्श की भी जगह बरकरार है। इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हुई है।
स्पिनर टोड मर्फी और मीडियम पेसर गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है और इनकी जगह ही कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। कंडीशंस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। 11 साल में ये पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी टेस्ट मैच में बिना किसी स्पिनर के उतरेगी। इससे पहले 2012 के पर्थ टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी स्पिनर नहीं खिलाया था और उसके बाद से अब ऐसा किया है।
कैमरन ग्रीन की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो हेडिंग्ले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह शामिल किए गए मिचेल मार्श ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले लेकिन मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। वहीं जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीसरे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट दिया गया था।
डेविड वॉर्नर को लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उनको भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) और जोश हेजलवुड।