ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 18 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन को इस टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ तनवीर सांघा, आरोन हार्डी और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जो 18 सदस्यीय टीम घोषित की है वो सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी और उसके बाद यही टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप से ठीक पहले तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो फैमिली लीव पर हैं और टीम को डायरेक्ट इंडिया में ही ज्वॉइन करेंगे। कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें पांचवें एशेज टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड समेत लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आजमाया जा सके। साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है। इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलने के चांस हैं जो वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। जो खिलाड़ी इन दो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको मिलाकर आखिरी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती 18 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।