IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका; एक है ओपनिंग का दावेदार

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty

Australia Squad for 1st Test vs India: भारत के खिलाफ घर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 13 खिलाड़ियों को मौका मिला है। इन खिलाड़ियों में दो प्लेयर ऐसे भी हैं, जिनका अभी टेस्ट डेब्यू भी नहीं हुआ है। इनमें नाथन मैक्सवीनी और जोश इंग्लिस का नाम शामिल है। मैकस्वीनी को ओपनर के तौर पर मौका मिला है और वह 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं। वहीं इंग्लिस एक रिजर्व बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है, जो टेस्ट में नियमित रूप से खेलते आए हैं। मैक्स्वीनी और इंग्लिस के अलावा अन्य कोई सरप्राइज टेस्ट स्क्वाड में नहीं है, जिसकी कमान पैट कमिंस संभालेंगे।

नाथन मैक्स्वीनी ओपनिंग के दावेदार

भारत ए के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले नाथन मैक्स्वीनी को ओपनिंग का दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने मार्कस हैरिस और सैम कौनटास जैसे दावेदारों को मात दी। मैक्स्वीनी को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इसी वजह से पारी की शुरुआत करते हुए भी देखा गया था, जबकि आमतौर पर वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उनके आने से इस बात के साफ संकेत मिल गए हैं कि अब स्टीव स्मिथ एक बार फिर से हमें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

Ad

तेज गेंदबाजी विभाग में कमिंस का साथ देने के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी मौजूद रहेंगे, जबकि बैकअप पेसर के रूप में स्कॉट बोलैंड को जगह दी गई है। नाथन लियोन टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन विकल्प हैं, जिसमें मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। एलेक्स कैरी विकेटकीपर के रूप में नजर आ सकते हैं, जिनका हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड , ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications