Australia Women's test squad: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज का आयोजन हो रहा है, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है। हालांकि, अभी इसमें एकमात्र टेस्ट मैच भी होना है लेकिन उससे एशेज की ट्रॉफी के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस डे-नाइट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपना 13 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें चोटिल होने के बावजूद कप्तान एलिसा हीली और ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर को जगह दी गई है।
एलिसा हीली पर टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एलिसा हीली को स्क्वाड में जगह दी हो लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। हीली अपने पैर की चोट से उबर रही हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे खेले थे लेकिन वह टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। अगर हीली फिट भी हो जाती हैं तो भी वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलती नजर आएंगी और विकेटकीपिंग नहीं करेंगी। वहीं अगर वह मैच से बाहर हुईं तो फिर तो कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर से ताहलिया मैक्ग्रा के कन्धों पर होगा।
नेशनल चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने लोकल मीडिया को बताया कि एलिसा के पैर में तनाव की प्रतिक्रिया हुई है, हम उस पर फैसला करने से पहले थोड़ी और जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। यह एलिसा के लिए एक बड़ी चुनौती है।
एश्ली गार्डनर की फिटनेस पर भी संशय बरकरार
एलिसा हीली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रमुख ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर की फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है। गार्डनर भी हीली की तरह वनडे सीरीज में खेलती नजर आई थीं लेकिन फिर वह पहले दो टी20 से बाहर हो गईं और तीसरे मैच में भी उनका खेलना तय नहीं है। तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने हीदर ग्रैहम को कवर के रूप में शामिल किया है लेकिन टेस्ट स्क्वाड में गार्डनर को ही चुना गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्क्वाड
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेरहैम