Australia Women vs England Women: महिला एशेज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक धमाकेदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था और अब इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो जीत से 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम मेथड के तहत 6 रन से हराया। मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 185/5 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19.1 ओवर में 168/4 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर खेल आगे संभव नहीं हो पाया। जब खेल रुका तो ऑस्ट्रेलियाई टीम DLS के तहत आगे थी, इसी वजह से उसे विजेता घोषित कर दिया गया।
बेथ मूनी और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा की पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। जॉर्जिया ने सिर्फ 5 रन का योगदान दिया। मूनी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं लेकिन अपने अर्धशतक के नजदीक जाकर आउट हो गईं। उनके बल्ले से 31 गेंदों में साथ चौकों की बदौलत 44 रन आए। एलिस पेरी ने सिर्फ 2 रन बनाए, जबकि फिबी लिचफील्ड ने 17 और एनाबेल सदरलैंड ने 18 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया। मैक्ग्रा ने 35 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। वहीं हैरिस ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
डैनी वायट-हॉज और हीदर नाइट की पारियां गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को भी अच्छी शुरुआत मिली। मैया बाउचियर के साथ मिलकर डैनी वायट-हॉज ने 46 रनों की साझेदारी की। हालांकि, बाउचियर सिर्फ 13 रन ही बना पाईं। डैनी वायट ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से 40 गेंदों में आठ चौके की मदद से 52 रनों की पारी आई। सोफिया डंकले ने 32 और नताली सीवर-ब्रंट ने 22 रन बनाए। बाद में कप्तान हीदर नाइट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।