Australia Women vs England Women 1st T20I: एशेज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और इंग्लैंड का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और अब टी20 सीरीज का आगाज भी निराशाजनक हुआ है। सिडनी में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 57 रनों से धूल चटाई। मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 198/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी को शानदार पारी और फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बेथ मूनी के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया मजबूत स्कोर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। वॉल ने 11 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। इसके बाद, मूनी को फिबी लिचफील्ड का साथ मिला। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 91 तक पहुंचाया। लिचफील्ड ने 20 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि, एलिस पेरी (7) और एनाबेल सदरलैंड (3) खास कमाल नहीं दिखा पाईं। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 9 गेंदों में 26 रन बनाए। मूनी ने बेहतरीन पारी खेली और 51 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। ग्रेस हैरिस ने 14 और जॉर्जिया वैरहम ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेसटन और लॉरेन बेल ने दो-दो विकेट लिए।
सोफिया डंकले के अलावा अन्य कोई नहीं खेल पाया बड़ी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। सोफिया डंकले और नैट सीवर-ब्रंट ने 44 रन जोड़े लेकिन फिर नैट सीवर 20 रन बनाकर चलती बनीं। डंकले एक छोर पर टिकी रहीं और उन्होंने अर्धशतक जमाया। डंकले ने 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के भी शामिल रहे। हालांकि, उनके अलावा अन्य कोई भी खास योगदान नहीं दे पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। इसी वजह से इंग्लैंड की पारी चार ओवर शेष रहते ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वैरहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।