Australia Women vs England Women 1st T20I: एशेज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और इंग्लैंड का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और अब टी20 सीरीज का आगाज भी निराशाजनक हुआ है। सिडनी में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 57 रनों से धूल चटाई। मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 198/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी को शानदार पारी और फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
(खबर अपडेट हो रही)
Edited by Prashant Kumar