Australia Beat England In 3rd odi clinch the series : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 222 रन बनाकर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अलाना किंग ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 27 रन तक ही 2 खिलाड़ी आउट हो गईं। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी सिर्फ 2 ही रन बना सकीं। हालांकि इसके बाद बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर ने पारी को संभाल लिया। बेथ मूनी ने 64 गेंद पर 4 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। जबकि एश्ले गार्डनर ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने 102 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 102 रन बनाए। इसके बाद ताहिला मैक्ग्रा ने 45 गेंद पर 8 चौके की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जॉर्जिया वारेहम ने 12 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए और इसी वजह से टीम 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही।
अलाना किंग ने की ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त गेंदबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 1 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज माइया बुशीर बिना खात खोले ही पवेलियन लौट गईं। कप्तान हीथर नाइट भी सिर्फ 14 रन ही बना सकीं। हालांकि एक छोर पर टैमी ब्यूमोंट टिकी रहीं और 77 गेंद पर 6 चौके की मदद से 54 रन बनाए। जबकि नताली सीवर ब्रन्ट ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 68 गेंद पर 5 चौके की मदद से 61 रन बनाए। जबकि डेनियल व्याट ने भी 35 और एमी जोंस ने 30 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। अलाना किंग ने 46 रन देकर 5 विकेट लिए।