Australia ODI squad for series against Pakistan: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर पाकिस्तान की मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोमांच देखने को मिलेगा, जिसके तहत 3 वनडे और 3 ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। 4 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और कुछ धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया गया था। यूके टूर से आराम पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करते नजर आएंगे और उन्हें ही 14 सदस्यीय स्क्वाड का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है।
पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस की हुई वापसी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कारण पैट कमिंस ने खुद को तरो-ताजा रखने के लिए लगभग दो महीने का ब्रेक लिया था और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। हालांकि, अब कमिंस पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कप्तानी भी करेंगे। कमिंस के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ना खेलने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी पाकिस्तान के खिलाफ स्क्वाड में चुना गया है। इसके अलावा स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं है, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी सीरीज का हिस्सा होंगे।
मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड खास वजह से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे स्क्वाड में ऑलराउंडर मिचेल मार्श और धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड का चयन नहीं किया है। इन दोनों ने ही पितृत्व अवकाश लिया है। ये दोनों ही खिलाड़ी यूके टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया की व्हाइट बॉल टीम का हिस्सा थे। वहीं मार्श ने पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी भी की थी, जबकि हेड ने एक टी20 मुकाबले में मार्श के ना खेलने पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला वनडे: 4 नवंबर: मेलबर्न
दूसरा वनडे: 8 नवंबर: एडिलेड
तीसरा वनडे: 10 नवंबर: पर्थ