आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले खिलाड़ी का हुआ चयन

Neeraj
Australia A Men
Australia A Men's v India A: Day 2 - Source: Getty

australia announced team for last 2 test against india: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। उन्होंने टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। इन दो मैचों से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान ही चोट लगी थी। लगातार तीनों टेस्ट में मौका मिलने के बाद ओपनर बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को अब बाहर कर दिया गया है। आइए जानते हैं टीम में क्या बदलाव हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में किए दो बदलाव

19 साल के सैम कोनस्टास को टीम में पहली बार शामिल किया गया है। कोनस्टास ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ तेज शतक जड़ा था। उनकी बल्लेबाजी को काफी हाई रेट किया जा रहा है। कोनस्टास ने इंडिया ए खिलाफ पिंक बॉल से खेले गए अभ्यास मुकाबले में 97 गेंदों में 107 रनों की तेज पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में भारतीय गेंदबाजों को जमकर पीटा था और मनचाहे शॉट्स लगाए।

इसके अलावा झाय रिचर्डसन को लगभग तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिला है। इसका मुख्य कारण जोश हेजलवुड का चोट के कारण बाहर होना है। रिचर्डसन ने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन फिर इंजरी ने उनके करियर पर ब्रेक लगाया। रिचर्डसन ने अब तक खेले तीन टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।

नाथन मैकस्वीनी को किया गया ड्रॉप

भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले मैकस्वीनी और कोनस्टास के बीच रेस चल रही थी, जिसमें मैकस्वीनी ने बाजी मारी थी। हालांकि, उनके लिए टेस्ट करियर की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत के खिलाफ खेले तीन टेस्ट की छह पारियों में मैकस्वीनी केवल 72 रन ही बना सके। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications