भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। टिम पेन कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे, वहीं मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड उपकप्तान होंगे। इसके अलावा टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुए टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले पीटर हैंड्सकोम्ब की वापसी हुई है। मैट रेनशा को अभी भी टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहली बार विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है जो कि अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं। 2018-19 के शेफील्ड सीजन में हैरिस दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 6 पारियों में उन्होंने 437 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 250 नाबाद रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेविर होन्स ने कहा कि हैरिस ने दिखाया है कि वो उच्च दर्जे की क्रिकेट के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शेफील्ड सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने की वजह से ही मार्कस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में उन्होंने बेहद दबाव वाले मैचों में भी शानदार खेल दिखाया है। ना केवल उन्होंने रन बनाए बल्कि टेस्ट क्रिकेट के लिए जिस मानसिक जज्बे की जरुरत होती है वो भी उन्होंने दिखाया है।
ट्रेवर होन्स ने ये भी कहा कि मैच से पहले 12 खिलाड़ियों की अंतिम टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। बाकी बचे दो खिलाड़ियों को शेफील्ड मैचों में खेलने के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम में जो भी खिलाड़ी चुने गए हैं वो इसके हकदार हैं।
आइए जानते हैं पहले दो टेस्ट मैचों के लिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है:
आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोम्ब, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, टिम पेन (कप्तान), जोश हेजलवुड (उप कप्तान), मिचेल मार्श (उप कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क और क्रिस ट्रिमेन
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें