आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार ख़िताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में 105 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सोलहवें ओवर की पहली गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए और मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एलिसा हिली को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनके लिए यह भारी पड़ा। 18 रन के कुल स्कोर पर उन्हें टैमी बीमोंट (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद उनके विकेट लगातर अंतराल पर गिरते रहे। ओपनर बल्लेबाज डेनियल वायट एक छोर पर खड़ी होकर यह देखती रही। उन्होंने 37 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी हीदर नाइट रही। उन्होंने 25 रन बनाए। इंग्लैंड की 8 महिलाओं ने दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। पूरी इंग्लिश टीम बीसवें ओवर में 105 रन पर आउट हुईं और ऑस्ट्रेलिया को एक आसान लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट हिली (22) के रूप में गिरा, इस समय कुल स्कोर 29 रन था। बेथ मूनी भी 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। यहाँ से गार्डनर (33*) और मेग लैनिंग (28*) ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और सोलहवें ओवर में 2 विकेट पर 106 रन के साथ 8 विकेट से मैच जीता और वर्ल्ड टी20 की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। यह उनका चौथा ख़िताब रहा, इससे पहले वे 2010। 2012 और 2014 में भी विजेता रह चुके हैं।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड महिला टीम: 105/10
भारतीय महिला टीम: 106/2
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें