Australia Women vs New Zealand Women: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मैच शारजाह के मैदान पर ग्रुप ए में शामिल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 60 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 148/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही अपनी पारी की चार गेंद शेष रहते 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट (3/3) ने घातक गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉप ऑर्डर की मदद से बनाया अच्छा स्कोर
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी का अंत छठे ओवर में हुआ और हीली 20 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं मूनी ने 32 गेंद पर दो चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली। एलिस पेरी के बल्ले से 24 गेंद पर 30 रन आए, जबकि फिबी लिचफील्ड ने 18 गेंद पर 18 रन का योगदान दिया। इन चार बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरूआती 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हुआ, जो 20वें ओवर तक चला। कीवी टीम की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने डबल डिजिट का स्कोर बनाया, जिसमें सबसे ज्यादा 29 रन अमेलिया केर के बल्ले से आए। वहीं सूजी बेट्स ने 20 और ली ताहुहु ने 11 रन बनाए। इन सभी के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट और एनाबेल सदरलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की करारी हार के बावजूद भारत की हालत खराब
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है और उसके 4 अंक हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को बड़ी हार से झटका लगा है और टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि, दो मैच में 2 अंक होने के बावजूद न्यूजीलैंड ने बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत से एक स्थान ऊपर जगह बनाकर रखी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए 9 अक्टूबर को काफी हद तक करो या मरो वाला मैच है और उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा, तभी न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रन रेट हो पाएगा।