न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ऑकलैंड में टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पांचवा मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में लगातार चौथी जीत अर्जित की है। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल के बेहतरीन शतक के बदौलत 243 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। डार्सी शॉर्ट को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने धुआंधार शुरुआत करते हुए महज 64 गेंदों पर 132 रनों की साझेदारी की। मुनरो ने इस दौरान 33 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, तो गप्टिल ने भी 54 गेंदों पर 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। अंत में रॉस टेलर ने 6 गेंदों पर 17 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 243 रन पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन और एंड्रू टाई ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रिकॉर्ड 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में 130 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 59 रनों की धुआंधार पारी खेली, तो युवा बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने भी 44 गेंदों पर 76 रनों का अहम योगदान दिया। मध्यक्रम में क्रिस लिन ने 18, ग्लेन मैक्सवेल ने 31 और आरोन फिंच ने नाबाद 36 रनों की तेज पारी खेल मैच को 5 विकेट से जीता दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा रन चेज़ के मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज में लगातार चौथी जीत अर्जित कर ली है और पहले से ही फाइनल में अपना स्थान पक्का किया हुआ है। आगामी 18 फरवरी को न्यूज़ीलैंड का मुकाबला इंग्लैंड से होगा और जो यह मुकाबला जीतेगा, वह ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबले में खेलता नजर आएगा। न्यूज़ीलैंड: 243/6 (मार्टिन गप्टिल 105, कॉलिन मुनरो 76, केन रिचर्डसन 2/40) ऑस्ट्रेलिया: 245/5 (डार्सी शॉर्ट 76, डेविड वॉर्नर 59, इश सोढी 1/35)