अबू धाबी में खेले गए एकमात्र टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने यूएई को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 'मेजबान' यूएई के खिलाफ यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। गौरतलब है कि यह यूएई के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पहला अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला था। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117/6 का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बिना कोई रन जोड़े उन्हें दो बड़े झटके लग गए। अशफ़ाक़ अहमद और कप्तान रोहन मुस्तफा खाता खोले बिना आउट हो गए। छठे ओवर में 17 के स्कोर पर चिराग सूरी भी 13 रन बनाकर आउट हुए। शैमन अनवर ने 41 रनों की बढ़िया पारी खेली और रमीज़ शहज़ाद (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। हालाँकि यूएई के रन रेट को अंत में मोहम्मद नवीद ने बढ़ाया और उन्होंने 13 गेंदों में 27 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कूल्टर-नाइल और बिली स्टैनलेक ने 20-20 रन देकर 2-2 विकेट लिए। उनके अलावा एंड्रू टाई ने भी एक विकेट लिया, लेकिन चार ओवर में उन्होंने 39 रन दिए।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान आरोन फिंच 1 और क्रिस लिन 20 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि डार्सी शॉर्ट ने अपना चौथा टी20 अर्धशतक लगाया और 53 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 23 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 और पहला मैच खेल रहे बेन मैकडरमॉट ने नाबाद 10 रन बनाये। यूएई की तरफ से आमिर हयात ने दो और इमरान हैदर ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैकडरमॉट और यूएई की तरफ से अशफ़ाक़ अहमद, चिराग सूरी और आमिर हयात ने अपना टी20 डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 24 अक्टूबर से खेली जाएगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
यूएई: 117/6 (शैमन अनवर 41, नाथन कूल्टर-नाइल 2/20, बिली स्टैनलेक 2/20)
ऑस्ट्रेलिया: 119/3 (डार्सी शॉर्ट 68*, आमिर हयात 2/26)