ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कंगारू टीम के आगामी भारत दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस टूर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराकर इतिहास रच सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से ही भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और 2014-15 के बाद से वो एक भी टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ नहीं जीत पाए हैं। उन्हें अपने घर में दो बार भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो इस बार इसका बदला लेना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराकर इतिहास रच सकती है - जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर के मुताबिक इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जीतने का सुनहरा मौका है। द एज से बातचीत में उन्होंने कहा 'मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार भारत में जाकर जीत हासिल करे। अगर वो ऐसा कर पाए तो ये काफी शानदार होगा। मैं इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ये सबसे मुश्किल दौरा होता है। मुझे 2004 का वो टूर याद आ रहा है जब ऑस्ट्रेलिया ने 35 सालों में पहली बार सीरीज जीती थी। इस बार भी मुझे वही फीलिंग आ रही है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है और कई दिग्गज खिलाड़ियों को उन्होंने शामिल किया है।