ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए भारत (India Cricket Team) के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज अच्छा नहीं रहा। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के हाथों एक गेंद शेष रहते दो विकेट से शिकस्त सहनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और जोश इंग्लिस (110) के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को रोमांचक करार दिया और हारने पर निराशा जाहिर नहीं की। वेड ने कहा, 'यह शानदार मैच रहा। जोश इंग्लिस ने हमें एक मजबूत स्कोर दिलाया, जो लगा कि हम डिफेंड कर लेंगे, लेकिन भारतीय बल्लेबाज हम पर भारी पड़े। ये युवा भारतीय खिलाड़ी काफी आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें लगा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम बस यॉर्कर का सही उपयोग नहीं कर सके। इस तरह के छोटे मैदान पर लक्ष्य की रक्षा कर पाना आसान नहीं है। इस मैच से काफी सकारात्मक चीजें सीखने को मिली।'
मैथ्यू वेड ने जोश इंग्लिस की तारीफ करते हुए कहा, 'वो क्लास खिलाड़ी है। मैंने इंग्लिस से बातचीत की थी कि नीचे खेलना चाहते हो, लेकिन अब नहीं लगता कि वो ऐसा करने को कभी तैयार होंगे। उन्होंने शानदार पारी खेली।'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि सूर्यकुमार यादव के विकेट के बाद उन्हें जीत की उम्मीद बंधी थी और मैच आखिरी गेंद तक भी गया। वेड ने कहा, 'सूर्या के विकेट के बाद हमने जीत की उम्मीद नहीं गंवाई। एलिस ने आखिरी ओवर शानदार डाला। आखिरी गेंद तक मुकाबला गया। हमारे सभी लड़कों को मैच में श्रेय जाता है कि अंत तक लड़ते रहे।'