Hindi Cricket News: जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के कोच के तौर पर अपने सफर को लेकर दिया बड़ा बयान

cricket cover image
जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर
Ad

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर का अपने देश की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए कोच की भूमिका निभाना शुरुआत में आसान नहीं रहा था। मई 2018 में डैरेन लेहमन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह लैंगर का चयन किया गया था। कोच के रूप में शुरुआती कुछ महीने लैंगर के लिए इतने तनावपूर्ण रहे कि उनकी पत्नी इस दबाव के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी थी। इसका खुलासा जस्टिन लैंगर ने एशेज सीरीज से पहले किया है।

उन्होंने कहा कि काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि भारतीय टीम जब यहां टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के करीब थी तो मेरी पत्नी स्यू रोने लगीं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी पत्नी को तब से जानता हूं, जब मैं 14 साल का था । वह मेरे बारे में सबकुछ जानती है। उस दिन वे जा रहे थे और सुबह आठ बजे हम नाश्ता कर रहे थे कि तभी पत्नी ने बेटियों के सामने टेबल पर ही फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया था। मैंने अपनी पत्नी से पूछा कि क्यों रो रही हो? दरअसल, मैंने उसको इतने साल में कभी रोते हुए नहीं देखा था। वो मुझसे कहने लगी कि यहां जो हो रहा है, वो मुझे पसंद नहीं। आपके साथ जो हो रहा है, वो भी मुझे पसंद नहीं। इसका असर हमारी जिंदगी पर पड़ रहा है। लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था। लोग तुम्हारे और ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में काफी कुछ बोल रहे थे।

यह मुझे झकझोर कर रख देने वाला पल था। मेरे पेशे से मेरा परिवार प्रभावित हो रहा था। भारत ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से जीत ली थी। लैंगर का मानना है कि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट के भविष्य को लेकर पत्रकार के साथ हुई तनावपूर्ण बहस महज सिर्फ एक घटना ही थी। इससे मुझे लगा कि काम का दबाव काफी अधिक था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications