Australia Cricket Team in Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट में करीब 8 साल बाद एक बार फिर से मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रही है। आईसीसी के इस फेवरेट टूर्नामेंट में जो 8 टीमें शिरकत करने जा रही है। उसमें एक ऐसी टीम भी है जिन्होंने 12 साल से इस इवेंट में कोई मैच ही नहीं जीता है।
यहां हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 2 बार खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं। जी हां... आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी। लेकिन 2023 की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में पिछले 12 साल में कोई भी मैच नहीं जीता है। इस बार टीम जीत के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इस बार भी टीम की राह आसान नहीं दिख रही है।
ऑस्ट्रेलिया 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं जीत सकी कोई मैच
पिछले 12 साल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2 बार किया गया। लेकिन 2013 और 2017 में हुए इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत का खाता तक नहीं खोल सकी है। यहां उनके इस दौरान के सफर पर नजर डाले तो 2013 में वो कोई मैच अपने नाम नहीं कर सके तो वहीं यही हाल 2017 में भी रहा और वहां भी कंगारू टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2013 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप में मौजूद थी। लेकिन यहां पर पीली जर्सी वाली इस टीम को निराशा हाथ लगी। जहां कंगारू टीम को श्रीलंका और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं न्यूजीलैंड से होने वाले उनका मैच बारिश से धुल गया और वो खाली हाथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
इसके बाद 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फिर से इंग्लैंड में हुआ। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा थी। लेकिन यहां पर ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड से हार मिली तो वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से खेले गए मैच बारिश से बिना कोई नतीजे के खत्म हुए। ऐसे में ग्रुप में पिछड़ने की वजह से वो सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गए और कोई मैच नहीं जीत सके।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैच विनर खिलाड़ी हैं गायब
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार काफी कमजोर दिख रही है। टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ समय पहले प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उनकी टीम के कई मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। जिसमें कप्तान पैट कमिंस से लेकर जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क शामिल है, तो वहीं कैमरन ग्रीन पहले से चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में टीम बेदम दिख रही है।