Australia Beat India In 5th Sydney Test : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन पर ही सिमट गई। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 162 रनों का ही टारगेट मिला। इस लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 1-3 से गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के खिलाफ जीती है। जबकि टीम इंडिया जो पिछले दो टूर से ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करती आ रही थी। इस बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 185 रन ही बना सकी थी। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पहली पारी में सिर्फ 181 रन पर ही सिमट गई थी। हालांकि इसका फायदा इंडियन टीम नहीं उठा पाई और अपनी दूसरी पारी में मात्र 157 रन पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए इस पारी में एक बार फिर ऋषभ पंत ने बढ़िया बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल नहीं मिला।
जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई आसान
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को 200 से पहले ही समेट दिया। भारतीय टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए 162 रनों के टार्गेट को हासिल करना और भी आसान हो गया। प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट जरूर लिए। एक समय 58 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए थे लेकिन बाकी गेंदबाजों का सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।