क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर होगा खास टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप (Photo Credit_Getty)

Australia's Domestic One-Day Cup Renamed: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत खिलाड़ी डीन जोंस के नाम पर एक टूर्नामेंट का नामकरण कर लिया गया है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के वनडे-कप का हुआ नामकरण

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के एक बहुत बड़े प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का नाम कंगारू टीम के पूर्व महान वनडे खिलाड़ी रहे डीन जोंस के नाम पर किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने देश में होने वाले वन-डे कप टूर्नामेंट को अब डीन जोंस के नाम पर करने का कदम उठाया है। जहां अब इस टूर्नामेंट को डीन जोंस ट्रॉफी के नाम से पहचाना जाएगा।

पूर्व दिवंगत खिलाड़ी डीन जोंस ट्रॉफी के नाम से खेला जाएगा टूर्नामेंट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकले ने इसे लेकर कहा,

"वह विश्व कप विजेता, एक इनोवेटर थे और जिस युग में उन्होंने खेला, उस समय 50 ओवर के क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन था। हम अपने प्रमुख वनडे डोमेस्टिक टूर्नामेंट का नाम उनके सम्मान में रखकर उनकी विरासत को हमेशा के लिए स्वीकार करते हुए बहुत खुश हैं।"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया है कि,

“मार्च में टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को माइकल बेवन पदक मिलेगा, जिसका नाम दुनिया के एक और बेहतरीन एक दिवसीय बल्लेबाज के नाम पर रखा गया है।“

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे डीन जोंस का साल 2020 में भारत में दिल का दौरा पड़ने से सिर्फ 59 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के शानदार वनडे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। डीन जोंस 1984 से 1994 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने 164 वनडे मैच खेले, जिसमें करीब 44.61 की औसत से 6068 रन बनाए। जोंस ने 7 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाए। वनडे के अलावा टेस्ट में डीन जोंस ने 52 मैचों में 46.55 की बेहतरीन औसत से 3631 रन बनाए। उन्होंने 11 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications