ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आगामी भारत दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पास टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। पैट कमिंस के मुताबिक इस बार उनकी टीम भारत के खिलाफ भारत में जीत हासिल कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से ही भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और 2014-15 के बाद से वो एक भी टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ नहीं जीत पाए हैं। उन्हें अपने घर में दो बार भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो इस बार इसका बदला लेना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस बार बेस्ट मौका है - पैट कमिंस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद कंगारू टीम के हौंसले बुलंद हैं और पैट कमिंस ने कह दिया है कि इस बार वो भारत को हरा देंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा 'मेरे हिसाब से हमने अपने आपको बेस्ट चांस दिया है। हमारा एक और समर सीजन काफी बेहतरीन रहा। हमारे पास श्रीलंका और पाकिस्तान में खेलने का एक्सपीरियंस है और इसी वजह से इंडिया सीरीज के लिए हमारी तैयारी काफी अच्छी हो गई है। हम वहां पर पूरी तरह से रिफ्रेश होकर जाएंगे। मेरे हिसाब से इस बार हमारे पास इंडिया में जीतने का बेस्ट चांस है।'