Teams conceded Most Extras in CT Match: चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। अब तक खेले गए मैचों का तमाम क्रिकेट फैंस ने भरपूर आनंद उठाया है। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के कई पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए। वहीं, कुछ खिलाड़ियों और टीमों के नाम अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हुए। टूर्नामेंट के दसवें मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 37 अतिरिक्त रन दिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन दिए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन दिए हैं।
3. ऑस्ट्रेलिया- 37 रन बनाम अफगानिस्तान (2025)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दसवें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद अपने सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 37 एक्स्ट्रा रन दिए। इसमें 5 रन बाई, 15 रन लेग बाई और 17 रन वाइड के जरिए आए। ऑस्ट्रेलिया की टीम को इन अतिरिक्त रनों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
2. नीदरलैंड्स- 38 रन बनाम श्रीलंका (2002)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में नीदरलैंड्स की टीम भी खिताब को जीतने की रेस में शामिल थी। हालांकि, उसे टूर्नामेंट के दौरान खेले दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में नीदरलैंड्स ने 38 एक्स्ट्रा रन दिए थे। इस मैच में नीदरलैंड्स 206 रन से हारी थी।
1. भारत- 42 रन बनाम केन्या (2004)
चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है। केन्या के खिलाफ हुए मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 42 एक्स्ट्रा रन दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम मैच को 98 रनों से जीतने में कामयाब रही थी। भारत की ओर से इस जीत के हीरो सौरव गांगुली रहे, जिन्होंने 90 रन बनाए थे।