वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup Final) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिन्हें सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मैच खेलना पसंद है। रैना के मुताबिक कंगारू टीम का माइंडसेट काफी मजबूत होता है और इसी वजह से वो इस तरह के मुकाबलों में काफी सफल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। कंगारू टीम वर्ल्ड कप जीतने के मामले में सबसे आगे रही है और कोई भी टीम उनके आस-पास भी नहीं है। अब एक बार फिर टीम फाइनल में है।
ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लिया जा सकता है - सुरेश रैना
सुरेश रैना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना काफी बड़ी भूल होगी, क्योंकि वो इस तरह के मुकाबले खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिन्हें सेमीफाइनल और फाइनल खेलना पसंद है। वे बड़े मैचों की टीम हैं और उन्हें पता है कि इन मैचों में किस तरह से बेहतर खेल दिखाया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का माइंडसेट काफी ज्यादा मजबूत है। जिस तरह से मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया था और टीम ने लगातार जीत हासिल की, उससे उनका कान्फिडेंस काफी अच्छा होगा। इसलिए हम उनको हल्के में नहीं ले सकते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम भी काफी मजबूत है। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी जबरदस्त है और फील्डिंग में भी टीम काफी अच्छा कर रही है। इसलिए ये मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। दोनों टीमों ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और ऑस्ट्रेलिया ने भी लगातार आठ मुकाबले जीते हैं।