48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे खराब दौर, लगातार हार का चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप 2023 में जीत के लिए संघर्ष कर रही है
ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप 2023 में जीत के लिए संघर्ष कर रही है

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) और ऑस्ट्रेलिया का नाता काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से यह टीम (Australia Cricket Team) टूर्नामेंट इतिहास में सबसे कामयाब भी है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की है। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल किया जा रहा था लेकिन मौजूदा संस्करण के अपने पहले दो मुकाबलों में टीम बुरी तरह हारी।

कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को पहले भारत ने हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी हार मिली। इस हार के बाद, ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया, जो शायद आपको भी हैरान कर देगा।

दरअसल, वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा पहली बार हुआ है, जब उन्हें लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया को 2019 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में हार मिली मिली थी और उनका सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया था। लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन से हराया था, जबकि सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम को चेन्नई में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका ने पटखनी दी। इस तरह वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार

मुकाबले की बात की जाये, तो ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला गलत रहा और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम ने 50 ओवर में 311/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41वें ओवर में 177 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह उनको टूर्नामेंट के इतिहास में 134 रनों से अपनी सबसे बड़ी हार मिली। इससे पहले 1983 में भारत ने 118 रनों से हराया था और अब तक वही टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now