World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, कई धुरंधर क्रिकेटर किए गए शामिल

Australia v England - ODI Series: Game 2
Australia v England - ODI Series: Game 2

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की अगुवाई में एक जबरस्त टीम चुनी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम पहले से ही घोषित कर दी थी और उसमें से अब 15 खिलाड़ियों का भी चयन कर लिया है। नाथन एलिस, आरोन हार्डी और तनवीर सांघा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज सीन एबॉट को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट किया गया है।

सीन एबॉट की अगर बात करें तो उन्होंने अपना वनडे डेब्यू लगभग 9 साल पहले अक्टूबर 2014 में किया था। हालांकि उसके बाद से लेकर अभी तक उन्हें कंगारू टीम की तरफ से केवल 11 वनडे में ही खेलने का मौका मिला है लेकिन अब उनका सेलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए हो गया है। उनके अलावा टीम में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज भी मौजूद रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में कई बेहतरीन ऑलराउंडर भी शामिल हैं। मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर्स का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों के पास भारत में आईपीएल खेलने का काफी एक्सपीरियंस है और इसी वजह से इनकी भूमिका आगामी वर्ल्ड कप में काफी अहम हो सकती है। सीन एबॉट और पैट कमिंस भी बल्ले से योगदान देने में सक्षम हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम में जगह मिली है। वो अभी इंजरी से जूझ रहे हैं लेकिन वर्ल्ड कप तक उनके पूरी तरह से फिट हो जाने की उम्मीद है। आईसीसी के नियमों के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 सितंबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now