AUS vs IND: भारत के खिलाफ पहले वन-डे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश का ऐलान

Enter caption

भारत के खिलाफ सिडनी में हो रहे पहले वन-डे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ग्यारह सदस्यीय एकादश का ऐलान कर दिया है। ख़ास बात यह भी है कि पीटर सिडल 2010 के बाद वन-डे मैच खेलेंगे। उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 8 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वे वन-डे क्रिकेट में नहीं खेले हैं। सिडल के अलावा ग्यारह सदस्यों में तीन अन्य गेंदबाज भी शामिल किये गए हैं।

पीटर सिडल, रिचर्डसन और बहरेनड्रॉफ के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसके अलावा नाथन लायन मुख्य स्पिनर होंगे और ग्लेन मैक्सवेल से भी ओवर कराने का मौका ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास रहेगा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में महारथ होने की वजह से मैक्सवेल को बतौर ऑल राउंडर टीम में शामिल किया गया है। कप्तान आरोन फिंच ने इस टीम की घोषणा की है।

बल्लेबाजी क्रम मजबूत करने के लिए एलेक्स कैरी, उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब आदि खिलाड़ी फिंच का साथ देते हुए नजर आएंगे। एलेक्स कैरी को पांचवें स्थान या उससे नीचे ही खेलते हुए देखा गया है। हालांकि 2 टी20 मैचों में उन्होंने पारी की शुरुआत की है। भारतीय टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन और कौशल की परीक्षा होगी।

टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिक पाई थी। उसमें उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वन-डे सीरीज के लिए टीम के खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं या नहीं। एक और खास बात यह भी है कि कंगारू टीम 1986 की जर्सी वाला डिज़ाइन इस बार वन-डे सीरीज के लिए इस्तेमाल करेगी।

भारत के खिलाफ पहले वन-डे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश

आरोन फिंच, एलेक्स कैरी, उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन, पीटर सिडल, जाई रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉफ।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links