भारत के खिलाफ इंदौर में तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कंगारू टीम को फाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी और अब वो फाइनल में पहुंच गए हैं। हालांकि इस हार के बाद अब भारतीय टीम की राह जरूर मुश्किल हो गई है। उन्हें अगर WTC के फाइनल में पहुंचना है तो अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में जरूर जीत हासिल करनी होगी।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही ये मुकाबला गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है।ICC@ICC#WTC23 Final bound Congratulations Australia. See you in June! 11166551#WTC23 Final bound 🏆Congratulations Australia. See you in June! 👋 https://t.co/H2YdaWPzYVभारतीय टीम के लिए WTC फाइनल में जाने का फॉर्मूलाभारतीय टीम के लिए सिंपल सा फॉर्मूला ये है कि वो अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतें और डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएं। हालांकि अगर भारतीय टीम ये मैच हार जाती है तो फिर उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंका उस टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत गई तो फिर वो क्वालीफाई कर जाएंगे। हालांकि श्रीलंका की टीम अगर 1-0 से सीरीज में जीत हासिल करती है या फिर सीरीज ड्रॉ रहती है तब वो फाइनल में नहीं जा पाएंगे। भारत को एलिमिनेट करके फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका को हर-हाल में कीवी टीम के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करना ही होगा। हालांकि अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में हरा दिया तो फिर श्रीलंका वहीं पर बाहर हो जाएगी और फिर न्यूजीलैंड सीरीज के रिजल्ट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।