ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को बिग बैश लीग (BBL) में खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। मैट रेनशॉ को सिर्फ एक दिन के लिए टीम से रिलीज किया गया है और वो खेल के तीसरे दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि टीम ने उनको रिलीज करने के साथ ही एक बड़ा रिस्क भी लिया है। अगर बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई बल्लेबाज कनकशन का शिकार हो जाता है तो फिर उनके पास रिप्लेसमेंट नहीं रहेगा। मैट रेनशॉ को रिलीज करने की वजह से बैकअप में उनके पास कोई बल्लेबाज ही नहीं बचता है।
शुक्रवार को गोल्ड कोस्ट में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच बीबीएल का क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। मैट रेनशॉ ब्रिस्बेन हीट की टीम का हिस्सा हैं और इसी वजह से वो इस मैच में खेलना चाहते थे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में सिर्फ एक दिन के लिए उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो बीबीएल का क्वालीफायर मैच खेल सकें।
मैट रेनशॉ गुरुवार को एडिलेड से गोल्ड कोस्ट के लिए होंगे रवाना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये कंफर्म किया कि मैट रेनशॉ गुरुवार की रात एडिलेड से गोल्ड कोस्ट के लिए रवाना होंगे और शुक्रवार को मैच खेलने के बाद शनिवार की सुबह वापस एडिलेड पहुंच जाएंगे। इसके बाद वो टीम को भी ज्वॉइन कर लेंगे। ये शायद पहला ऐसा मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कोई कनकशन रिप्लेसमेंट नहीं होगा।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जब ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हुआ था तो फिर मैट रेनशॉ को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था। स्टीव स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई और इसी वजह से मैट रेनशॉ को बाहर बैठना था।