मार्नस लैबुशेन ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, खास मामले में केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे 

Australia v West Indies - Second Test: Day 2
Australia v West Indies - Second Test: Day 2

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) की बल्लेबाजी फॉर्म शानदार है और उन्होंने अपनी पिछली तीन टेस्ट पारियों में लगातार तीन शतक जड़े हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया था और दूसरे दिन 163 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और वह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे मात्र सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने महज 33 पारियों में ही यह आंकड़ा प्राप्त कर लिया था।

लैबुशेन एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट से पहले इस उपलब्धि से 153 रन दूर थे। यह युवा खिलाड़ी वर्तमान में 935 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग बल्लेबाज है। इस साल की शुरुआत में, वह पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज के दौरान 936 अंकों की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की थी।

वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवेरटोन वीक्स ने भी 51 टेस्ट पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल की थी और वह दूसरे नंबर पर थे। अब उनके साथ मार्नस लैबुशेन भी शामिल हो गए हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के ही पूर्व कप्तान ब्रायन लारा मौजूद हैं, दोनों दिग्गजों ने 52 पारियों में 3000 टेस्ट रन पूरे किये थे।

अभी तक शानदार रहा है मार्नस लैबुशेन का टेस्ट करियर

2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मार्नस लैबुशेन को असली पहचान 2019 में खेली गई एशेज सीरीज के दौरान मिली। लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ के कन्कशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर आने के बाद उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद से उन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और अभी तक 30 टेस्ट मैचों में 61.43 की औसत से 3010 रन बना चुके हैं। उनके नाम दो दोहरे शतक, 10 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now