क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न के सम्मान में किया बड़ा ऐलान, सर्वश्रेठ अवार्ड के नाम में किया बदलाव 

शेन वॉर्न - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (इमेज क्रेडिट - गूगल)
शेन वॉर्न - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (इमेज क्रेडिट - गूगल)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार (26 दिसंबर) से सीरीज का दूसरा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी (MCG) ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का होम ग्राउंड है, मार्च में उनके निधन के बाद पहली बार उनके घरेलू ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हजारों दर्शकों ने ट्रिब्यूट दिया।

शेन वॉर्न को दिया गया सम्मान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न के सम्मान में पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड अब दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न के नाम पर कर दिया है। इस अवार्ड को अब वॉर्न के नाम पर दिया जाएगा और इसलिए इसका नाम अब शेन वॉर्न पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर कर दिया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर साल टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड देता है। इसमें तीनों फॉर्मेट के बेस्ट मेल इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए एलन बॉर्डर मेडल और बेस्ट फीमेल इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क मेडल दिया जाता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा,

"ऑस्ट्रेलिया टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड को अब 'शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर' के नाम से जाना जाएगा। शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक हैं और इसलिए टेस्ट क्रिकेट में उनके द्वारा दिए गए असाधारण योगदान का स्वीकार करते हुए हमने उनके नाम पर टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मान देंगे।"

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान सीए और एसीए ने संयुक्त रूप से शेन वॉर्न के नाम पर इस सम्मान का ऐलान किया।

आपको बता दें कि शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए थे। 2006 में शेन वॉर्न को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया था।

शेन वॉर्न के निधन के बाद उनके घरेलू ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जा रहे टेस्ट मैच से पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बहुत सारी तैयारियां की गईं थी। राष्ट्रगान से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान पर बैठे लगभग सभी दर्शकों ने वैसी ही गोल टोपी पहनी जैसी शेन वॉर्न पहना करते थे।

राष्ट्रगान के ठीक बाद स्टेडियम में मौजूद बड़ी स्क्रीन पर शेन वॉर्न के करियर की हाइलाइट को भी चलाया गया, जिसे देखने के बाद दर्शकों ने शेन वॉर्न के स्टाइल में टोपी उताकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया।

इसके अलावा एमसीजी में शेन वॉर्न स्टैंड भी बनाया गया है, जिसके सामने पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के लिए एमसीजी आउटफील्ड पर शेन वॉर्न का नाम और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप नंबर 350 को दिखाया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now