ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने हाल ही में अपने टखने की सर्जरी कराई है और वह कुछ समय के लिए एक्शन में नहीं दिखेंगे। हालाँकि, दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद जताई है कि वह मार्च में भारत दौरे (IND vs AUS) पर खेली जाने वाले वनडे सीरीज तक फिट हो जायेंगे।
मिचेल मार्श को टखने की समस्या हालिया टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी, जिसमें उनकी टीम ख़िताब की रक्षा करने से चूक गई। बाद में, वह बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन से भी बाहर हो गए और दिसंबर में उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई। उन्होंने अपनी रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बीते बुधवार को पहली बार दौड़ना भी शुरू किया।
मार्श ने फॉक्स क्रिकेट से कहा,
पहला रनिंग सेशन आज। वापस आकर वास्तव में अच्छा लगा। यह काफी आसान था लेकिन काफी कठिन था। मुझे थोड़ा काम करना है। उम्मीद है कि मैं पांच या छह सप्ताह में खेलने में वापस आ जाऊंगा। मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं अब आगे की तरफ़ देख रहा हूं। यह हमारे लिए आखिरी घरेलू वनडे है और फिर मैं एक और अंतिम दिन के लिए पैराशूट से उतरूंगा, जो बहुत अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि वह इस घरेलू सत्र में डब्ल्यूए के अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए वापसी करना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा काफी अहम है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज भारत के लिए भी काफी अहम होगी। अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो फिर इस सीरीज में हर-हाल में जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 17 मार्च से होगी और पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में होगा।