भारत के खिलाफ बड़े फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान...कई दिग्गजों को मिली जगह

India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का ऐलान हो गया है। मार्कस हैरिस, मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस की टीम में वापसी हुई है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि इस 17 सदस्यीय टीम में शेफील्ड शील्ड के टॉप स्कोरर कैमरन बैनक्रॉफ्ट को जगह नहीं मिली है और ना ही माइकल नेसर को शामिल किया गया है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जरूर टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि दूसरे एशेज टेस्ट मैच से पहले इस स्क्वाड का आंकलन किया जाएगा। भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तुरंत बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेली जाएगी।

मार्कस हैरिस ने विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए शेफील्ड शील्ड में 601 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 59.06 की औसत से चार शतक लगाते हुए 945 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में इसके अलावा स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड जैसे दिग्गजों को जगह मिली है। ट्रैविस हेड ने हाल ही में भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक और खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब को ड्रॉप कर दिया गया है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। वहीं एशेज सीरीज का आयोजन 16 जून से होगा।

WTC फाइनल और एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ ( उप कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

Quick Links